विद्युत समस्याओं से जूझ रहे ग्रामीण व किसान!...एसडीओ से मिले समाजसेवी विवेक सिंह,की समुचित बिजली देन
- alpayuexpress
- Nov 25, 2022
- 1 min read
सैदपुर/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
विद्युत समस्याओं से जूझ रहे ग्रामीण व किसान!...एसडीओ से मिले समाजसेवी विवेक सिंह,की समुचित बिजली देने की मांग

मोहम्मद इसरार पत्रकार (उपसंपादक)
सैदपुर। क्षेत्र के मुड़ियार गांव की विद्युत समस्याओं को लेकर समाजसेवी विवेक सिंह सैदपुर नगर स्थित कार्यालय में उपखंड अधिकारी से मिले और उन्हें समस्याएं बताईं। गांव में जर्जर हो चुके तारों को बदलने की मांग करने के साथ ही रोस्टर में सुधार कर समुचित बिजली देने की मांग की। कहा कि खेतों में पानी भरने का समय शुरू हो गया है। ऐसे में अगर समुचित बिजली नहीं मिलेगी तो किसानों के सामने फसल खराब होने की समस्या खड़ी हो जाएगी। जिस पर उपखंड अधिकारी ने सकारात्मक आश्वासन दिया।
Comments