विद्युत बकायेदारों के खिलाफ सैदपुर में चला अभियान!...बिजली चोरी में 3 व बिल न जमा करने पर 7 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
सैदपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर नगर में विद्युत बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान उपखंड अधिकारी के नेतृत्व में नगर के 53 कनेक्शनों की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान बिजली चोरी कर रहे 3 लोगों को पकड़कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। इसके अलावा लम्बे समय से बकाया न जमा करने वाले 7 बकायेदारों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उन सभी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया। इस कार्रवाई के अलावा कई बकायेदारों से 1.75 लाख रुपये की वसूली भी की गई। बिल न जमा करने पर 11 लोगों के कनेक्शन विच्छेद कर दिए गए। एसडीओ ने कहा कि सभी लोग अपने बकाए जमा करा दें, अन्यथा अब मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा। टीम में अवर अभियंता सभी अन्य बिजलीकर्मी रहे।
Comentários