top of page
Search
  • alpayuexpress

विद्युत कर्मी के साथी हुई मारपीट!..लाइन काटी तो कार्यालय में घुसकर लाइनमैन को पीटा,विद्युत कर्मियों

विद्युत कर्मी के साथी हुई मारपीट!..लाइन काटी तो कार्यालय में घुसकर लाइनमैन को पीटा,विद्युत कर्मियों में आक्रोश


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय आमघाट में अविनाश जयसवाल पुत्र विजय कुमार जायसवाल नामक व्यक्ति ने सरकारी लाइनमैन अमरनाथ राम को डिवीजन कार्यालय में घुसकर बुरी तरह मारा पीटा। जिसमे लाइनमैन मौके पर गिर गया एवं काफी अंदरूनी चोटे भी आई है। विद्युत कर्मी अपने साथी के मारपीट से काफी आक्रोश में है। वही अधिशाषी अभियंता सुजीत कुमार ने बताया कि गैलेक्सी शॉप महुवाबाग प्रोपराइटर अविनाश जयसवाल नामक व्यक्ति का विद्युत बकाया 1 लाख 31 हजार था जिसमे बकाया पर इस व्यक्ति का चेकिंग के दौरान केबिल पोल से डिस्कनेक्ट मेरे लाइनमैन अमरनाथ राम द्वारा किया गया था। इस उपभोक्ता ने विद्युत वितरण खण्ड द्युतीय आमघाट आकर मेरे लाइनमैन अमरनाथ राम को बुरी तरह मारपीट करके घायल कर दिया एवं भद्दी भद्दी गालियां देते हुवे जान से मारने की धमकी भी दिया एवं सहायक अभियंता सुधीर कुमार को भी गाली गलौज करते हुवे चला गया। जिसमे हमलोग अपने कर्मचारियों सहित पीड़ित लाइनमैन को लेकर सदर कोतवाली जाकर इस व्यक्ति के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा एवं जान से मारने की धमकी में तहरीर पीड़ित से लिखवाकर दिया गया है। वही विद्युत मजदूर पंचायत के अतिरिक्त प्रांतीय महामंत्री निर्भय नारायण ने इस घटना की घोर निंदा की है। शासन प्रशासन से मांग किया की तत्काल दोषी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जाय नही तो हम लोग पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार करेगे एवं आवश्यकता पड़ेगी तो भूख अनशन भी करने को बाध्य होंगे। शासन के मंशा के अनुरूप कार्य हो रहा है जिसमे कुछ अराजकतत्व कार्य करने में बाधा उत्पन्न कर रहे है जिसमे विद्युत कर्मी कार्य करने में काफी डरे हुए हैं तत्काल ऐसे लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाय।

2 views0 comments

Comments


bottom of page