top of page
Search
alpayuexpress

विद्युत कर्मियों की पूरी मांग सरकार द्वारा मान लिए जाने की खुशी में विजय दिवस।

गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


विद्युत कर्मियों की पूरी मांग सरकार द्वारा मान लिए जाने की खुशी में विजय दिवस।


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने लालादरवाजा पावर हाउस पर सोमवार को एक बैठक किया, जिसमे विद्युत कर्मियों की पूरी मांग सरकार द्वारा मान लिए जाने की खुशी में विजय दिवस कर्मचारियों संग मनाया गया। जिला संयोजक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि तानाशाह चेयरमैन एम देवराज के खिलाफ और संविदा कर्मियों को नियमित करने, अभियंताओ के शोषण के खिलाफ संघर्ष समिति के आह्वान पर विशाल कार्यक्रम करके ऊर्जा मंत्री और मुख्यमंत्री के सलाहकार सचिव के हस्तक्षेप के बाद हम लोगों ने अपने कार्यक्रम अगले 15 दिनों के लिए स्थगित किया है। अगर इस समझौते का अमल नहीं किया गया तो एक बार पुनः नई ऊर्जा के साथ समस्त विद्युत कर्मचारी आंदोलन करने को बाध्य होंगे। जिला अध्यक्ष अरविंद कुशवाहा ने बताया कि 5 दिनों तक पूरे जनपद के विद्युत कर्मियों ने अपनी एकता का परिचय देते हुए विशाल मशाल जुलूस के माध्यम से सरकार को स्पष्ट संदेश दे दिया है कि वह बिजली कर्मी का उत्पीड़न बंद करें और सारी सेवा संस्था को यथावत जारी रखा जाए। अगर किसी भी प्रकार से विद्युत कर्मियों को ऊर्जा प्रबंधन के तानाशाही षड्यंत्र से कुचलने का प्रयास किया गया तो पूरे प्रदेश में इससे भी बड़ा आंदोलन खड़ा कर दिया जाएगा।

1 view0 comments

Comments


bottom of page