विद्युत उपभोक्ताओं को O T S के अंतर्गत!...छूट का लाभ उठाने के लिए मुश्त समाधान योजना का किया गया प्रचार एवं प्रसार
मोहम्मद इसरार पत्रकार उप संपादक
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सैदपुर उपखंड अधिकारी अवर अभियंता एवं समस्त विद्युत कर्मचारी द्वारा विद्युत वितरण उपखंड प्रथम सैदपुर में एक मुश्त समाधान योजना का प्रचार एवं प्रसार करते हुए सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं को अवगत कराया गया कि अपने बकाया विद्युत धारा राशि का O T S के अंतर्गत दिनांक 30 11 2023 तक तक पंजीकरण कराके शत प्रतिशत ब्याज में छूट का लाभ उठाएं
उपखंड अधिकारी ई राम सुधार अवर अभियंता ई पत्तु राम यादव विद्युत कर्मचारी आनंद पांडे दीपक सिंह राजेश यादव शिवबचन यह समस्त विद्युत कर्मी उपखंड अधिकारी विद्युत विभाग उपखंड प्रथम सैदपुर गाज़ीपुर
Kommentare