विद्युत उपकेंद्र पर मरम्मत कार्य के कारण!...28 मई को गाजीपुर में 3 घंटे बंद रहेगी विद्युत आपूर्ति
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जिले में दिनांक 28 मई 2023 को 132 के वी अंधऊ पावर हाउस से निर्गत ग्रामीण 33 के वी जखनिया और 33 के वी प्रकाश नगर फीडर की सप्लाई सुबह 8.00 बजे से 11.00 बजे तक विद्युत उपकेंद्र पर मरम्मत कार्य के कारण पूर्ण रूप से बाधित रहेगी। आइसोलेटर ज्यादा क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में आइसोलेटर बदलने का कार्य रविवार से पूर्व भी किया जा सकता है। अपरिहार्य कारणों से शट डाउन निरस्त भी हो सकता है। यह जानकारी उपखंड अधिकारी ट्रांसमिशन एल के प्रजापति द्वारा दी गई है।
Comments