विद्युतकर्मी 29 नवंबर को निकालेंगे मसाल जुलूस!...एसडीएम सदर से मिलकर विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष
- alpayuexpress
- Nov 26, 2022
- 1 min read
गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
विद्युतकर्मी 29 नवंबर को निकालेंगे मसाल जुलूस!...एसडीएम सदर से मिलकर विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने सौपा पत्रक

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाज़ीपुर। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने एसडीएम सदर प्रतिभा मिश्रा से मिले। जिसमे जिला संयोजक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि विद्युत कर्मी संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के आव्हान पर जनपद गाजीपुर में अपने प्रमुख मांगों को लेकर दिनांक 29 नवंबर 2022 को समस्त विद्युतकर्मी मसाल जुलूस निकालेंगे। एसडीएम सदर से मिलकर जुलूस निकालने हेतु अनुमति देने के लिए पत्रक दिया गया। जिसमे एसडीएम ने हमलोगो के पत्रक को संज्ञान में लेकर अनुमति देने का आश्वासन दिए। वही आगे उन्होंने जिले के समस्त निविदा,संविदा एवम रेगुलर विद्युत कर्मियों से अपील किया कि अधिक से अधिक संख्या में सभी लोग उपस्थित होंगे। दिनांक 29 नवम्बर 2022 से सुबह 8:00 से कार्य बहिष्कार शुरू हो जाएगा और 10:00 बजे से लाल दरवाजा पावर हाउस पर गेट मीटिंग होगी तत्पश्चात उसी दिन शाम 5:00 बजे मशाल जुलूस निकाला जाएगा,जिसमे सभी लोग सुबह 10 बजे तक धरने में पहुंचे एवम मशाल जुलूस में उपस्थिति दर्ज कराए ताकि गाजीपुर में एक इतिहास रचा जा सके एवम ऊर्जा प्रबंधन भी अपने मनमानी से सबक सीखे। पत्रक देने वालो में मुख्य रूप से विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के सह संयोजक अभिषेक राय,मिथिलेश यादव विद्युत मजदूर पंचायत के जिलाध्यक्ष अरविंद कुशवाहा जिला मंत्री विजय शंकर राय विनय तिवारी ज्योति कांत कुशवाहा एवं समस्त विद्युत कर्मी मौजूद रहे।
Comments