top of page
Search

विद्यालय का 38 वां स्थापना दिवस!...इस वर्ष शाह फैज स्कूल का स्थापना दिवस ‘पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ’ पर आधार

  • alpayuexpress
  • Jul 19, 2023
  • 3 min read

विद्यालय का 38 वां स्थापना दिवस!...इस वर्ष शाह फैज स्कूल का स्थापना दिवस ‘पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ’ पर आधारित है।


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर मंगलवार को शाह फैज़ विद्यालय के प्रांगण में विद्यालय का 38 वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी ओमवीर सिंह थे। विद्यालय के निदेशक द्वारा बुके देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। तत्पश्चात स्काउट और गॉइड के छात्र-छात्राओं ने मुख्य अतिथि को सलामी दी। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुयी। उसके पश्चात छात्र छात्राओं द्वारा स्वागत गीत से मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। विद्यालय के निदेशक डॉ नदीम अधमी ने अपने स्वागत भाषण में मुख्य अतिथि को अपना बहुमूल्य समय देने पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष का स्थापना दिवस ‘पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ’ पर आधारित है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सीबीएसई परीक्षा 2022-23 में जिले व विद्यालय में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया जिसमे कक्षा बारहवीं के विद्यालय टॉपर प्रतीक तिवारी को 2000/ रुपये की राशि , स्वर्ण पदक, एक कलाई घड़ी, प्रशस्ति पत्र तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली रिफत शोएब को 1000/- रुपये की राशि ,कलाई घड़ी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

इसी क्रम में कक्षा दसवीं में जिले में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाली सुहानी सहाय को 2000/- रुपये की राशि , स्वर्ण पदक, प्रशस्ति पत्र व दो वर्षों के लिए निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने की घोषणा की गयी तथा विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त मानसी पटेल को 1000/ रुपये की राशि, प्रशस्ति पत्र एवं दो वर्ष के लिए अर्ध शुल्क माफ़ करने की घोषणा की गयी। छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए 95% व उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

हमारा विद्यालय छात्र छात्राओं में हमेशा अच्छे संस्कार डालता है और उनको अपने पर्यावरण के प्रति जागरूक करता है। पृथ्वी पर जीवन बनाए रखने के लिए हमें पर्यावरण की शुद्धता को बनाए रखना होगा, क्योंकि पूरे ब्रम्हांड में बस पृथ्वी पर ही जीवन है और इसके लिए यह बहुत ज़रूरी है कि अपनी पृथ्वी को हरा भरा रखा जाये। आज जिस तरह के प्राकृतिक असंतुलन व मौसम में बदलाव देख रहे हैं यह वाकई में चिंता का विषय है। इसीलिए विद्यालय ने इस वर्ष प्रत्येक छात्र छात्राओं में लगभग 2500 पौधों का वितरण किया और निदेशक ने उनसे अपील की किया कि ‘केवल पौधा लगाना ही नहीं है बल्कि उसकी देखभाल भी करनी है’। मुख्य अतिथि ने अपने भाषण में कहा कि अच्छी शिक्षा का होना अत्यंत ही आवश्यक है और शाह फैज़ विद्यालय ने आज के इस बाज़ारीकरण के समय में शिक्षा के मूल्यों को जीवित रखे हुए है , यह अत्यंत ही सराहनीय है। उन्होंने सभी से यातायात के नियमों के पालन करने, हेलमेट पहनने व साइबर क्राइम से बचने के लिए अपील की। विद्यालय की तरफ से मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि, निदेशक, मैनेजर एवं उप निदेशक द्वारा विद्यालय से प्रत्येक वर्ष निकलने वाली पत्रिका ’फ्रेग्रेन्स’ का विमोचन भी किया गया। विद्यालय के उप निदेशक समीर अधमी ने कहा कि शिक्षा का मुख्य उद्देश्य सेवा है और हमारा विद्यालय इसके लिए निरंतर प्रयत्नशील है , साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम का सचालन विद्यालय की को -ऑर्डिनेटर नेहा कुरैशी ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय के संगीत के अध्यापक श्याम कुमार शर्मा एवं छात्र छात्राओं द्वारा विद्यालय गीत प्रस्तुत किया गया।

इस कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक डॉ नदीम अधमी, उप निदेशक समीर अधमी, मैनेजमेन्ट कमेटी के अध्यक्ष मज़हर हुसैन, मैनेजर अतिया अधमी व सदस्यों में सरदार दर्शन सिंह , साद फ़ारूकी, काज़िम जलाली, विद्यालय के प्राचार्य इकरामुल हक, उप प्राचार्य डॉ प्रीति उपाध्याय तथा सभी शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र ज्ञान से किया गया।

 
 
 

Yorumlar


Subscribe Form

  • YouTube
  • linkedin
  • twitter
  • facebook

©2020 by Alpayu Express. Proudly created with Wix.com

<script data-ad-client="ca-pub-7043038300255779" async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>

google.com, pub-7043038300255779, DIRECT, f08c47fec0942fa0

bottom of page