विद्यालय कहीं और जमीन कहीं और उत्तरी कई लाखों की निधि कौन जिम्मेदार।
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- जनपद के मनिहारी ब्लॉक अंतर्गत मनिहारी तिराहे के बगल में देसी दारू की दुकान के ठीक सामने फर्जी तरीके से संचालित हो रहा मां पुरुषोत्तम लघु माध्यमिक विद्यालय ,विद्यालय उसके प्रबंधक है बिरजू यादव उत्तर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी एक तरफ देशी दारू की दुकान और दूसरी ओर विद्यालय वही लगातार सरकार दावा कर रही हैं की विद्यालय के सामने नहीं खुलेगा देसी दारु का ठेका वहीं दूसरी तरफ मनिहारी देसी दारू के बगल में प्राथमिक विद्यालय संचालित हो रहा है जिस विद्यालय की जमीन विद्यालय से करीब 1 किलोमीटर दूर स्थित है मगर वही विद्यालय पर प्रबंधन फर्जी तरीके से अपने विद्यालय को संचालित कर रहा है और उस विद्यालय पर कई बार सांसद निधि व विधायक निधि उतारी जा चुकी हैं मगर इस विद्यालय पर कार्रवाई अभी तक नहीं हो सकी और विभाग के आला अधिकारी मौन है क्या कारण है कि बराबर निधियां उतर रही है और जो जमीन वास्तव में विद्यालय के नाम से है वहां अभी विद्यालय क्यों नहीं बना, कहीं और जो फर्जी तरीके से विद्यालय चल रहा है उस विद्यालय पर धड़ल्ले से निंधीया उतार रहे हैं क्या शासन की मंशा के विरुद्ध होता है तो शासन के आला अधिकारी जांच करके उचित कार्रवाई क्यों नहीं करते क्या बच्चों के भविष्य के साथ होता रहे गा ऐसे खिलवाड़ आखिर कौन है जिम्मेदार ।
Comments