विद्यालयों को निपुण बनाने हेतु!....ऑनलाइन शिक्षक संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव के द्वारा महुआबाग स्थित कार्यालय से किया गया
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाज़ीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों ने तरह-तरह का प्रयोग करना शुरू कर दिया है। जिसके तहत शिक्षकों पर भी नकेल लगना शुरू हो गया है। जानकारी के मुताबिक बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन शिक्षक संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव के द्वारा महुआबाग स्थित कार्यालय से किया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि काफी समय से बेसिक शिक्षा विभाग के गुणवत्ता व प्रशासन से संबंधित कार्यों को गति देने के लिए एक ऐसे एकीकृत मंच की आवश्यकता महसूस की जा रही थी कि जहां से जनपद के प्रत्येक शिक्षक से नियमित अंतराल पर संवाद स्थापित किया जा सके। इसी क्रम में यूट्यूब सेशन के माध्यम से ऑनलाइन शिक्षक संवाद कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। जिसके द्वारा प्रत्येक सप्ताह निपुण भारत मॉनिटरिंग सेंटर और प्रेरणा डैशबोर्ड से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर समीक्षा करते हुए विभागीय कार्यों को समय से संपन्न कराने हेतु सीधे अध्यापको को दिशा निर्देश दिए जा सकेंगे। उक्त अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा नवीन नामांकन डीबीटी परिवार सर्वेक्षण से सम्बंधित समीक्षात्मक चर्चा करते हुए निर्देशित किया गया कि परिवार सर्वेक्षण के कार्य को 31 मई तक प्रेरणा पोर्टल पर अवश्य अपलोड कर लेवे एवं शिक्षक संकुल वाले सभी विद्यालय निपुण टूल किट प्रयोग करके जुलाई 23 तक निपुण लक्ष्य प्राप्त करके अपने विद्यालय को निपुण घोषित करे तथा नवीन नामंकन के लिए विद्यालय स्तर पर अभियान चलाकर सम्बंधित ग्राम सभा के सभी बच्चो का नामांकन करना सुनिश्चित करे साथ ही निपुण भारत अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए एसआरजी. रितेश सिंह द्वारा निपुण विद्यालय टूलकिट पर विस्तृत चर्चा करते हुए विद्यालयों को निपुण बनाने हेतु मार्गदर्शित किया गया इस संवाद कार्यक्रम में जनपद के समस्त शिक्षक संकुल सदस्य एआरपी. एवं शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
Comments