भांवरकोल/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
विद्यार्थियों द्वारा मार्टिन्स चिल्ड्रन एकेडमी भांवरकोल में विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। मार्टिन्स चिल्ड्रन एकेडमी भांवरकोल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया। बच्चों ने प्रदर्शनी में ऑटोमेटिक हाइड्रोलिक सिस्टम मशीन, स्मार्ट गांव, स्मार्ट सिटी बाजार, अलार्म, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम एवं अन्य विज्ञान कला का प्रदर्शन कर खूब वाहवाही लूटी।
विज्ञान प्रदर्शनी में पहुँचे भाजपा नेता पीयूष राय ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी छात्रों के सर्वांगीण विकास एवं रचनात्मक कुशलता में वृद्धि के लिए बेहतर प्लेटफार्म है। विद्यार्थियों को सकारात्मक दिशा प्रदान कर आत्मविश्वास एवं कर्म की प्रेरणा देती है। उन्होंने बताया कि विद्यर्थियों की शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक शक्ति के आधार पर ही समृद्ध भारत का निर्माण संभव है। इस मौके पर मार्टिन चिल्ड्रन एकेडमी के प्रबंधक अवधेश पांडेय व द्वारिका पांडेय के अलावा वीरेंद्र यादव, विनोद राय, प्रधानाचार्य विनय राय, सोनी पांडे, मनोज प्रजापति, सचिन अग्रवाल, मृत्युंजय यादव, कृष्ण वर्मा, प्रभाकर राय, संजना राय सहित अभिभावक मौजूद रहे।
Comments