विजिलेंस व बिजली विभाग की संयुक्त टीम द्वारा गांव में छापेमारी!...विजिलेंस की मॉर्निंग रेड में 18 लोगों पर हुआ मुकदमा दर्ज
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर विद्युत वितरण खंड चतुर्थ जमानिया के अधिशासी अभियंता हेमंत सिंह के निर्देशन पर उपखंड कार्यालय दिलदारनगर के अंतर्गत ग्राम पचोखर में सुबह तड़के 5:00 बजे विजिलेंस व बिजली विभाग की संयुक्त टीम द्वारा गांव में छापेमारी की गई,जिसमें 18 लोगों को चोरी से विद्युत उपभोग करते हुए मौके पर पकड़ा गया। जिसमें सभी लोगों के खिलाफ विजिलेंस थाने रौजा पर एफआईआर दर्ज करा दिया गया है, आगे की कार्यवाही जारी है।वही अवर अभियंता तपस कुमार ने बताया की पचोखर फीडर पर लाइन लॉस अधिक होने के कारण चोरी से विद्युत उपभोग कर रहे उपभोक्ताओं से आए दिन ट्रांसफार्मर फुकना,तार टूटना, रीडर द्वारा बिलिंग करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था। जिसके वजह से मॉर्निंग रेड बिजिलेंस टीम के साथ किया गया जिसमे कुल 18 लोग मौके पर विद्युत चोरी करते हुवे पकड़े गए। आगे भी लाइन लॉस वाले फीडर पर इसी तरह कांबिंग चलती रहेगी। जो भी उपभोक्ता अभी तक विद्युत कनेक्शन नही लिए है तत्काल अपना अपना विद्युत कनेक्शन करा ले एवम बकाया बिल का अवश्य भुगतान कर दे अन्यथा पकड़े जाने पर कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।
Comments