top of page
Search
  • alpayuexpress

विचाराधीन कैदी ने गाजीपुर के जिला जेल में की!....पीपल के पेड़ से फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या

विचाराधीन कैदी ने गाजीपुर के जिला जेल में की!....पीपल के पेड़ से फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या


अजय कुमार सीनियर रिपोर्टर

गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जिला जेल में गाजीपुर पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी द्वारा समय-समय पर जेल में स्थलीय निरीक्षण किया जाता है और कैदियों की देखभाल और सुरक्षा का पूरा ध्यान दिया जाता है, लेकिन एक हैरत करने वाली घटना आज जिला जेल में घटित हो गई है, आपको बताते चले कि पूर्वांचल के अति संवेदनशील जिलों की लिस्ट में नंबर वन गाजीपुर जेल में बुधवार कि कल सुबह डायरेक्ट नंबर 3 में निरुद्ध विचाराधीन बंदी का शव जेल के ही बैरक नंबर एक के परिसर में स्थित एक पीपल के पेड़ से फांसी के फंदे पर झूलते हुए मिला। बंदी का नाम अमन कुमार बताया जा रहा है। वह कहां का रहने वाला है और किस मामले में जेल में बंद था इस बारे में अभी जेल प्रशासन कुछ नहीं बता रहा है।

सूचना मिलने के बाद हलकान हुए प्रशासनिक अधिकारी आनन-फानन में जेल के अंदर दाखिल हुए। एसडीएम सदर समेत एसपी वह अन्य अधिकारी जेल में पहुंच गए हैं जहां घटना के संबंध में तहकीकात की जा रही है। बताते चलें कि इससे पूर्व जिला जेल में कई बार दंगा मचा है। यही नहीं वर्ष 2011 में जेल की कैंटीन में जहरीली कोल्ड ड्रिंक पीने से तीन बंदियों की भी मौत हो चुकी है।

बुधवार को हुई सनसनीखेज घटना ने जिला जेल को एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है। घटना के बाद जेल प्रशासन पूरी तरह कटघरे में खड़ा हो गया है। बंदी ने खुदकुशी की है या फिर उसकी हत्या कर उसके शव को पेड़ पर लटका दिया गया है। इस संबंध में अभी कोई भी अधिकारी स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं बता पा रहा है। संबंध में प्रभारी जेल अधीक्षक ने बताया कि घटना सत्य है। बेदिका कासव एंबुलेंस में रखवा कर परीक्षण के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा जाएगा। बंदी के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

7 views0 comments

Comments


bottom of page