top of page
Search
alpayuexpress

विकास निधि रोकने के लिए डोंगल लेकर फरार होने वाले बीडीओ पर आखिरकार गिर गई गाज!...त्रिवेणी राम किए गए

विकास निधि रोकने के लिए डोंगल लेकर फरार होने वाले बीडीओ पर आखिरकार गिर गई गाज!...त्रिवेणी राम किए गए अटैच, नए बीडीओ बने अरविंद यादव


मोहम्मद इसरार पत्रकार उप संपादक


सैदपुर। स्थानीय ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी त्रिवेणी राम पर आखिरकार प्रशासनिक गाज गिर ही गयी। उनसे ब्लॉक का कार्यभार छीनकर उन्हें जिला मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है। वहीं सैदपुर का नया बीडीओ अरविंद यादव को बनाया गया है। वो मनिहारी ब्लॉक से आये हैं। आने के बाद उन्होंने कार्यभार भी ग्रहण कर लिया। बता दें कि बीते दिनों शासन द्वारा पूरे प्रदेश में विकास कार्यों के लिए धनराशि निर्गत की गई थी। उस धनराशि को सैदपुर ब्लॉक के लिए निर्गत कराने के लिए खण्ड विकास अधिकारी के आधिकारिक डोंगल की आवश्यकता होती है। लेकिन ऐन मौके पर बीडीओ त्रिवेणी राम डोंगल को अपने साथ लेकर न सिर्फ गायब हो गए, बल्कि पूरे दिन तक अपना सीयूजी से लेकर निजी नम्बर भी बन्द कर दिया था। जिसके चलते खण्ड विकास अधिकारी की उस दिन काफी तलाश की गई। यहां तक कि जिले के मुख्य विकास अधिकारी ने भी फोन किया तो उनसे संपर्क नहीं हुआ। जिसका नतीजा ये हुआ कि सैदपुर ब्लॉक को उस समय विकास कार्यों के लिए मामूली धनराशि को छोड़कर कुछ भी धन नहीं मिल सका। इस मामले में बीडीओ की काफी किरकिरी हुई थी और उनका ये नियम विरुद्ध कार्य जिला प्रशासन की नजर में तभी से खटक रहा था। आखिरकार उन पर गाज गिरी और उन्हें मुख्यालय से अटैच कर दिया गया।

2 views0 comments

Comments


bottom of page