गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में!...गलत सूचना देने पर जिलाधिकारी आर्यका अखौरी हुई नाराज
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में उ0प्र0 शासन द्वारा निर्धारित शासन के महत्वपूर्ण (37 बिन्दु), मा0 मुख्यमंत्री जी की सर्वोच्च प्राथमिकता विकास कार्यों की समीक्षा बैठक राइफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुआ। जिला अल्प संख्यक अधिकारी एंव अधिशासी अभियन्ता देवकली प्रथम द्वारा गलत सूचना फीड कराये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए चेतावनी दी।
बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित विभागों से जुड़ी योजनाओं की माह प्रगति के बारे में समीक्षा करते हुए कहा कि संबंधित अधिकारी समय सीमा में निर्धारित विभागीय विकास परक योजनाओं एवं निर्माणाधीन परियोजनाओं को समय से पूरा करने के सख्त निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर लागू कर पात्र आम जनमानस को त्वरित गति से लाभ पहुचाया जाये। किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाये। कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की योजनाओं से वंचित न रहने पाए।
बैठक में जिलाधिकारी ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में रोस्टर के हिसाब से विद्यत्ंा आपूति की जानकारी ली तथा समस्त खण्ड विकास अधिकारियो को विद्युत आपूति से सम्बन्धित लॉकबुक बनाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने नहरो की सील्ट सफाई कर टेल तक पानी पहुचाने की कार्यवाही की बात कही कहा कि 06 जनवरी तक प्रत्येक दशा मे सिल्ट सफाई कर नहरे चालू हालत मे रहे। ग्रामीण क्षेत्रो में छुट्टा पशुओ को गो-आश्रय स्थल रखा जाये अन्यथा पशु विचरण करते पाये गये तो इसके लिए सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी एंव पशु चिकित्साधिकारी जिम्मेदार होगे। उन्होने जनपद के प्रत्येक पात्र परिवार के व्यक्तियों का गोल्डेन कार्ड बनाते हुए इसमे तेजी लाने तथा जनपद के झोला छाप चिकित्सालयो पर टीम बनाकर जॉच कर कार्यवाही का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि अपनी-अपनी विभागीय योजनाओं के सम्बन्ध में स्टाफ के साथ समीक्षा कर समयान्तर्गत कार्य कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को योजनाओं में प्रगति लाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, परियोजना निदेशक राजेश कुमार, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Comments