विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत!...रावल में लोक संवाद कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष ने ग्रामीणों से की अपील, बीडीओ ने दिलाई शपथ
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर जिले में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत क्षेत्र के रावल गांव में लोक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पर बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह पहुंचे और कार्यक्रम में आमजन से संवाद किया। इस दौरान ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देकर उनकी पात्रता पूरी करने वाले ग्रामीणों से अपील किया कि वो योजनाओं का लाभ अवश्य उठाएं।
उन्होंने उज्ज्वला, पीएम आवास, वृद्धावस्था व विधवा पेंशन आदि के बारे में जानकारी दी। योजनाओं की जानकारी देने के लिए वैन भी गांव में पहुंची थी। खंड विकास अधिकारी धर्मेंद्र यादव ने ग्रामीणों को पंचप्रण की शपथ दिलाई। इस मौके पर ग्राम प्रधान सीमा यादव, बबलू यादव, रजई यादव, समाजसेवी विशाल सिंह, सागर, छेदी यादव, अदालत यादव, सचिव मीनू देवी, सहायक विकास अधिकारी सत्यप्रकाश मौर्य आदि रहे।
Kommentare