top of page
Search
  • alpayuexpress

वाह रे गाजीपुर की शिक्षा व्यवस्था!...अनुपस्थित सहायक अध्यापक की शिकायत करने पर प्रधानाध्यापक हुआ निल

वाह रे गाजीपुर की शिक्षा व्यवस्था!...अनुपस्थित सहायक अध्यापक की शिकायत करने पर प्रधानाध्यापक हुआ निलंबित


अमित उपाध्याय मंडल ब्यूरो चीफ


करंडा/गाजीपुर। प्राथमिक विद्यालय विशुनपुर उपरवार के गैरहाजिर शिक्षक की उपस्थिति लगाने की शिकायत करने वाले प्रधानाध्यापक को भी बीएसए हेमंत राव ने निलंबित कर दिया है।

सहायक अध्यापक के खिलाफ की गई शिकायत वापस न लेने पर यह कारवाई की गई।

प्रधानाध्यापक पर पक्षपातपूर्ण कारवाई से हर कोई हैरान हैं।

प्राथमिक विद्यालय विशुनपुर उपरवार में नियुक्त सहायक शिक्षक कुमार हर्ष 13 मार्च से 15 मार्च तक विद्यालय नहीं आए।

16 मार्च को विद्यालय आकर अनुपस्थित दिनों का हस्ताक्षर उपस्थिति पंजिका में बनाकर चलें गए। प्रधानाध्यापक विनोद कुमार पांडेय ने इसकी लिखित शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह से की।

23 मार्च को बीएसए ने सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया। इस दौरान शिक्षक के खिलाफ की गई शिकायत को वापस लेने का दबाव भी बनाया,लेकिन प्रधानाध्यापक ने शिकायत वापस लेने से इंकार कर दिया।

सोमवार को शौचालय की साफ-सफाई, जलापूर्ति की टोटी खराब, बच्चों को बैठने की उचित व्यवस्था न होने आदि दर्शाकर प्रधानाध्यापक विनोद कुमार पांडेय को निलंबित कर दिया गया।

उनका कहना है कि शौचालय साफ सुथरा है, बच्चों की बैठने की उचित व्यवस्था है।

4 views0 comments

Comments


bottom of page