वाहन चेकिंग के दौरान!...स्कार्पियो वाहन के फर्जी नंबर प्लेट के साथ वांछित अभियुक्त हुए गिरफ्तार
- alpayuexpress
- Jul 25, 2023
- 1 min read
वाहन चेकिंग के दौरान!...स्कार्पियो वाहन के फर्जी नंबर प्लेट के साथ वांछित अभियुक्त हुए गिरफ्तार

मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सैदपुर थाना पुलिस द्वारा 2 अभियुक्त को गिरफ्तार किया। मंगलवार को वाहन चेकिंग के दौरान उप निरीक्षक रितू कई मुकदमे में वांछित दो अभियुक्त अनिल राम पुत्र सारथ राम निवासी कलनुआ कल्यानपुर थाना दुर्गावती जिला कैमुर बिहार उम्र करीब 25 वर्ष और सुरज कुमार पुत्र श्यामसुन्दर राम निवासी मन्सुरपुर थाना दुर्गावती जिला कैमुर बिहार उम्र करीब -22 वर्ष को रामकरन सेतू पुल के किनारे कस्बा सैदपुर से स्कार्पियो वाहन के फर्जी नंबर प्लेट UP44N2969 के साथ गिरफ्तार किया गया। इस दौरान उप निरीक्षक के साथ कांस्टेबल गिरिश चन्द्र, का. करुणेश कुमार, का. अनिकेत कुमार, का. मंजय बिन्द और का. दुर्गेश तिवारी शामिल रहे।
Comments