top of page
Search
alpayuexpress

वाहनों का प्रवेश डाइवर्जन!...इस मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश रहेगा निषेध

गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


वाहनों का प्रवेश डाइवर्जन!...इस मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश रहेगा निषेध


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। अधिशासी अभियन्ता देवकली पम्प नहर खण्ड- द्वितीय ने बताया है कि जनपद गाजीपुर के तहसील सदर में देवकली पम्प नहर खण्ड- द्वितीय, गाजीपुर के अन्तर्गत गाजीपुर राजवाहा के कि0मी0 14.250 पर स्थित पुल (पी0आर0बी0) जो कि ग्राम-राजवाहा कि समीप तथा नन्दगंज से शादियाबाद मार्ग को जोड़ती है, के जर्जर स्लैब का मरम्मत नहर बन्दी अवधि (लगभग 01 माह) मे कराया जायेगा। कार्य प्रारम्भ होने से एवं कार्य पूर्ण होने तक भारी वाहनों का प्रवेश उक्त मार्ग से निषेध रहेगा। हल्के वाहनों का प्रवेश डाइवर्जन के माध्यम से हो सकेगा।

1 view0 comments

Comments


bottom of page