वाराणसी से गाजीपुर जा रही तेज रफ्तार वाहन के!...चपेट में आने से अधेड़ की हुई दर्दनाक मौत
अंकित दुबे पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर थाना क्षेत्र के रामपुर बन्तरा हाइवे के समीप शुक्रवार को साय सड़क पार कर रहे एक अधेड़ की अज्ञात वाहन के चपेट ने आने से मौत हो गयी । सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । घटना से पूरे इलाके में कोहराम मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन शव को देख दहाड़े मारकर रोने लगे।
जानकारी के अनुसार थाना दुल्लहपुर के मीरपुर निवासी 45 वर्षीय मिठ्ठू यादव जल मिशन योजना में ट्रैक्टर चलाते थे। शुक्रवार को नन्दगंज बाजार से वापस बन्तरा गांव आ रहे थे कि बन्तरा हाइवे पर वाराणसी से गाजीपुर जा रही तेज वाहन के चपेट में आने से मौत हो गयी । वही घटना स्थल से वाहन चालक वाहन लेकर भाग गया । राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने काफी प्रयास के बाद शव की पहचान की। इसके बाद पुलिस ने परिवार के लोगों को हादसे की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद परिवार के लोग रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे। परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Comments