करण्डा/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
वारण्टी गैंगस्टर अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तारी
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। करण्डा थाना पुलिस ने वारण्टी अभियुक्त की गिरफ्तारी करते हुए उसे न्यायालय के सुपुर्द किया है। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीम ने शुक्रवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट कक्ष सं.1के यू०पी० गैंगेस्टर एक्ट में वारण्टी अभियुक्त भीष्म पाण्डेय उर्फ मुन्ना पुत्र स्व.रामविलाश पाण्डेय निवासी ग्राम चकिया थाना करण्डा गाजीपुर के घर दबिस देकर गिरफ्तार किया।गिरफ्तार अभियुक्त पर गो वध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम, यूपी गैंगेस्टर एक्ट सहित तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सत्य प्रकाश, मुख्य आरक्षी गिरजाशंकर पटेल शामिल रहे।
Comments