खबर का असर होते ही मुकदमा दर्ज
वायरल वीडियो!...युवक को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा, हुई दर्दनाक मौत
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
शाहजहांपुर। सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो शाहजहांपुर का बताया जा रहा है. यहां ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर शिवम को खंभे से बांधकर डंडे से एक युवक पीट रहा है. वहीं कई लोग इसे घेरे घड़े हैं. शिवम के हाथ पैर एक खंभे से बांध रखे हैं और एक युवक उस पर डंडे बरसा रहा है. वीडियो जिस गोदाम का है वहां हौजरी का सामान रखा हुआ है. बताया जा रहा है मैनेजर को तब तक पीटता रहा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई. मौत होने के बाद उसकी लाश को सरकारी अस्पताल के बाहर फेंककर भाग गया. वायरल वीडियो में पिटाई से शिवम बेसुध होता दिख रहा है. आशंका जताई जा रही है कि आरोपियों ने शिवम को तब तक पीटा जब तक वह मर नहीं गया. जब उसकी सांसें उखड़ गई तो अस्पताल लेकर पहुंचे और लावारिस फेंककर भाग गया. मंगलवार देर रात परिजन को सूचना मिली और वे मेडिकल कॉलेज पहुंचे तो शव देखकर सिहर गए. शिवम के पूरे शरीर पर चोटों के निशान थे, जो उसे बेरहमी से पीटने की गवाही दे रहे थे. बता दें कि शाहजहांपुर में ट्रांसपोर्ट कंपनी के मैनेजर शिवम जौहरी (32) की गोदाम में बांधकर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें शिवम को गोदाम में बांधकर डंडे से पीटा जा रहा है. थाना सदर बाजार पुलिस ने शिवम के पिता की तहरीर पर व्यापारी नेता नीरज गुप्ता और ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक बंकिम सूरी समेत सात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस ने इस मामले में ट्रांसपोर्टर समेत छह लोगों को हिरासत में लिया है.
Comments