वायरल वीडियो का सच!...सरेआम कट्टा लहराते हुए डान्स करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- alpayuexpress
- Nov 30, 2022
- 1 min read
सैदपुर/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
वायरल वीडियो का सच!...सरेआम कट्टा लहराते हुए डान्स करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मोहम्मद इसरार पत्रकार (उपसंपादक)
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर वायरल वीडियो मे सरेआम कट्टा लहराते हुए डान्स करने वाले अभियुक्त को सैदपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि उपनिरीक्षक पवन कुमार पुलिस कर्मियों के साथ मुखबीर की सूचना पर कुछ दिन पूर्व ककरही गांव में शादी विवाह में सरेआम कट्टा लहराते हुए डांस करने के वायरल वीडियो के युवक विपुल कुमार निवासी नरायणपुर ककरही थाना सैदपुर को सादात अण्डर पास कस्बा से मंगलवार की रात एक कट्टा .315 बोर और एक कारतूस जिन्दा .315 बोर के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक शिवप्रताप वर्मा, उ0नि0 हैदर अली मंसूरी, कांस्टेबल बृजेन्द्र द्विवेदी और का0 अजय पटेल शामिल रहे।
Comentarios