वायरल वीडियो का सच!...दो लाख की रकम मांगने का वीडियो निकला फर्जी!.. सादात थानाध्यक्ष ने किया खुलासा,दी सफाई

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। सोशल मीडिया के जमाने में अफवाह फैलाना,भ्रामक खबरें फैलाकर अधिकारी स्तर सहित समाज को गुमराह करना अब एक आम सी बात हो गई है, कुछ दिनों पहले सादात थाने में कई लोगों की भीड़ इकट्ठा थी इस दौरान सादात थानाध्यक्ष शैलेश मिश्रा द्वारा एक मामले को लेकर अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिसिया हथकंडा का सहारा लिया गया जिससे अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आ सके लेकिन वहां पर मौजूद एक शख्स ने उस मामले की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जिससे सादात थानाध्यक्ष की कर्तव्य निष्ठा पर सवालिया निशान ? उठने लगा लेकिन अल्पायु एक्सप्रेस न्यूज़ द्वारा जब वीडियो की असल जानकारी सादात थानाध्यक्ष से निकाली गई तो वह वीडियो मात्र एक अफवाह और फर्जी निकली, वीडियो किसने बनाया यह तो सादात थाने के सीसीटीवी में दिखाई पड़ सकता है लेकिन यह वीडियो बनाकर किसी थानाध्यक्ष को बदनाम करना एक अपराध से कम नहीं है
आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला आपको बताते चलें कीसादात थानध्य्क्ष का एक वीडियो दो दिनों से सोशल मीडिया पर दो जमकर वायरल हो रहा है। इसे लेकर तरह तरह की भ्रामक खबरें दिन भर फैलती रहीं। इस वीडियो में थानाध्यक्ष एक व्यक्ति से यह कह रहे हैं कि तुम्हारे पास पीड़िता से शादी करने, या फिर दो लाख रुपये देकर अपनी जान छुड़ाने अथवा परिवार सहित जेल जाने का विकल्प है। इसमें दो लाख रुपये को थानाध्यक्ष द्वारा मांगे जाने को लेकर तरह-तरह की जनचर्चा जोरों पर रही। इसके सम्बन्ध में थानाध्यक्ष शैलेष मिश्रा ने बताया कि क्षेत्र के समोगर निवासी एक लड़के ने तीन बच्चों की विधवा मां को झांसा देकर उसके साथ गलत हरकत की और उसके बाद अब उसे छोड़ रहा है, जबकि पीड़िता शादी करना चाहती है। उस युवक से वहीं बात कही गयी थी, जिसका किसी ने विडियो बना लिया था और भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल उस मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और अग्रिम की कार्रवाई की जा रही है।
Comments