वाटी चोखा की दावत!...गांव के सम्मानित पंचों ने मनाया श्यामसुंदर सिंह "फजीहत" के साथ सनातनी पर्व का त्यौहार
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- दीपावली का त्यौहार सभी लोग अपने-अपने अंदाज और तरीके से मनाते आ रहे हैं, यह दीपावली का त्यौहार खुशियों का त्यौहार है और इस त्यौहार को अधिकतर गांव के लोग बड़े धूमधाम से एक दूसरे को मिठाइयां बाट कर और खिलाकर मानते हैं, इसी क्रम में समाजसेवी और उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंच हंसराजपुर गाजीपुर व
जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा गाजीपुर के राजेश जायसवाल जी के द्वारा दीपावली का पर्व अपने लोगों के बीच बाटी चोखा की दावत खा कर मनाई गई आपको बताते चलें कि,लहुरी काशी गाजीपुर के मनिहारी ब्लांक के गांव यूसुफपुर जहां आज भी सनातनी पर्व को गांव के लोग बड़ी खुशी से मानते आ रहे हैं, आज इसी गांव की सुगंध माटी के लाल श्यामसुंदर सिंह "फजीहत" जी जो सामाज मे अपनी एक अलग ही पहचान बना चुके और दबे कुचलो के साथ आज भी खडे होकर उनके सुख-दुख में उनका साथ देते हैं और हर घड़ी लोगों के साथ उनके सुख दुख में सहभागी रहते हैं, और उनके द्वारा त्यौहार की खुशी उनके के पैतृक भवन पर एक वाटी चोखा का दावत देकर सभी पंच को त्यौहार की बधाई शुभकामना गांव वासियों को दी है लोकगीत व श्री पवहारी बाबा रामलीला के स्टार कलाकार रामअवतार सिंह "शायरी" ने अपने सुरीले स्वर गीत से सबका दिल जीत लिया।
Kommentare