top of page
Search
  • alpayuexpress

वसूली बाज 9 फर्जी किन्नरों को!...करीमुद्दीनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार,पीआरडी जवानों के साथ भी किन्नरों ने की थी मारपीट।

वसूली बाज 9 फर्जी किन्नरों को!...करीमुद्दीनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार,पीआरडी जवानों के साथ भी किन्नरों ने की थी मारपीट।


⭕नाच-गाने के नाम पर करते थे वसूली,वसूली के साथ ही लोगों के साथ करते थे दुर्व्यवहार।


सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ


गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां करीमुद्दीनपुर थाना पुलिस ने आज 9 फर्जी किन्नरों को गिरफ्तार किया है।सभी पुरुष हैं पर किन्नर बनकर नाच-गाने के नाम पर वसूली करते थे और पैसा न देने पर लोगों से वसूली करते थे।ये सभी मनबढ़ किस्म के थे और कल इन्होंने पीआरडी जवानों के साथ मारपीट भी थी।एसपी ने बताया कि कल रात करीमुद्दीनपुर थाने के एक पिकेट पर तैनात पीआरडी जवानों को एक बाइक आती दिखी और जब उन्होने उसको रोककर पूछ्ताक्ष की तो वो भाग गये।बाइक पर पीछे बैठी सवारी महिला के वेश में थी।

थोड़ी देर बाद ये लोग आठ-दस लोगों के साथ आये और पीआरडी जवानों के साथ मारपीट की और उनके ऊपर फायरिंग भी किया।पुलिस ने जब छानबीन की इनकी हकीकत सामने आयी।ये फर्जी किन्नर आसपास के गांवों में जाते थे और नाच-गाने के नाम पर वसूली करते थे।ये किन्नर के वेश में लोगों के घरों में जाते थे जबकि जांच में सभी पुरुष पाये गये हैं।इन्होंने पूरे क्षेत्र में आतंक मचा रखा था और शराब पीकर लोगों से मारपीट भी करते थे।आज इन सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

2 views0 comments

Comments


bottom of page