top of page
Search
  • alpayuexpress

वर्षों से निलंबित कोटे की दुकान का हुआ चयन!..प्रत्याशियो ने एक दूसरे पर लगाया आरोप,अंकिता देवी हुई विजयी

वर्षों से निलंबित कोटे की दुकान का हुआ चयन!..प्रत्याशियो ने एक दूसरे पर लगाया आरोप,अंकिता देवी हुई विजयी


आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


जुलाई बुधवार 31-7-2024

गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर उप जिला अधिकारी जखनिया के निर्देश पर विकासखंड मनिहारी अंतर्गत बिशनपुर टड़वा में कोटे की दुकान का चयन किया गया। जिसमे अंकिता देवी पत्नी कपिल विजयी हुई। प्रत्याशियो ने एक दूसरे पर आरोप लगाया। ग्राम पंचायत में विगत वर्षों से दुकान निलंबित थी।बगल के कोटे की दुकान से अटैच कर दिया गया था। इसके बाद मंगलवार को उप जिला अधिकारी के निर्देश पर टीम गठित की गई जिसमें ग्राम सभा में उचित दर की दुकान के रिक्त होने के करण ग्राम पंचायत में खुली बैठक कर उचित दर की दुकान के चुनाव तिथि तय की गई।

जो पंचायत भवन पर संबंधित अधिकारियों के बीच ग्राम सभा के लोग उपस्थित हुए। बड़ी गहमा - गहमी के बीच चार प्रत्याशियों में से दो प्रत्याशियों को ग्राम सभा के लोगों को समर्थन मिला जिसमें अंकित देवी पत्नी कपिल भारती को 58 वोट मिला तो वहीं दूसरी तरफ संघमित्रा को कुल 29 मत मिले जिससे अंकित देवी विजय घोषित की गई ।इसके बाद प्रत्याशी संघमित्रा के पति आरोप लगाया की गांव के दबंग लोगों ने मेरे लाइन में खड़े व्यक्तियों को जबरदस्ती अंकित देवी की टीम के लोगों ने अपने लाइन में खड़ा करवा दिया है ।और यह चुनाव गलत तरीके से किया गया है।

इसके खिलाफ हम लोग जिला अधिकारी के यहां शिकायत करेगें और न्याय की अपेक्षा रखते हैं। जब उसके संदर्भ में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि से बात किया गया तो उन्होंने कहा कि यह गलत तरीके से किया गया है। कुछ लोग तो समझ नहीं पाए कि किसके लाइन में खड़ा होना है और इधर से उधर जबरदस्ती अपने पक्ष में एक लोग लाइन लगवा रहे थे। इसके दौरान मिथिलेश कुमार एडीओ एजी ,समाज कल्याण अधिकारी विनोद कुमार, सचिव मुकेश सिंह एवं सादात पुलिस फोर्स मौजूद रही।

5 views0 comments

Comments


bottom of page