गाज़ीपुर/उत्तर प्रदेश
वजह बनी लापरवाही और रुक गया वेतन!...जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने 2000 शिक्षकों का रोका वेतन
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। वजह बनी लापरवाही और रुक गया वेतन,आधार सत्यापन में लापरवाही बरतने पर जिले के लगभग 2000 शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कार्य पूर्ण करने तक शिक्षकों का वेतन बाधित करने का निर्देश जारी किया है। मालूम हो कि जिले में अभी भी परिषदीय स्कूलों में पढ़ रहे 20000 से ज्यादा छात्र छात्राओं का आधार सत्यापन नहीं हो पाया है, जिसके कारण सरकार की तरफ से मिलने वाली छात्र-छात्राओं को तमाम योजनाएं भी प्रभावित है। ऐसे में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सख्त एक्शन लेते हुए लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर कार्यवाही की है। बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बताया कि जिले के लगभग 25% विद्यालयों में आधार सत्यापन पूर्ण नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि जिले के 320 परिषदीय विद्यालयों में आधार सत्यापन पूर्ण न होने से लगभग 2000 शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया है। आधार सत्यापन पूरा करा लिए जाने के बाद ही उन्हें वेतन निर्गत किया जाएगा। ऐसे में जनपद के 20000 से ज्यादा छात्र छात्राओं का आधार सत्यापन अधर में लटका हुआ है। जिसको लेकर विभाग अपनी कवायद तेज कर चुका है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने यह भी बताया कि वेतन रोके जाने के बाद आधार कार्ड सत्यापन में तेजी आई है, उम्मीद है शीघ्र ही शत-प्रतिशत आधार सत्यापन करा लिया जाएगा।
Comentarios