वंदना को नंदगंज तो तारावती को भुड़कुड़ा थाने का मिला कमान

अमित उपाध्याय मंडल ब्यूरो चीफ
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से आए जहां पर गाजीपुर एसपी ओमवीर सिंह ने कानून व्यवस्था के मद्देनजर जनपद के कई थानाध्यक्षों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। जारी आदेश के मुताबिक मोहम्मदाबाद प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार मिश्र को डीसीआरबी प्रभारी बनाया गया है। वही शादियाबाद थानाध्यक्ष घनानंद त्रिपाठी को मोहम्मदाबाद थानाध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक वाचक महेश पाल सिंह को शादियाबाद थानाध्यक्ष, जमानिया कोतवाल वंदना सिंह को नंदगंज थानाध्यक्ष जबकि नंदगंज थाना अध्यक्ष महेंद्र सिंह को प्रभारी निरीक्षक जमानिया बनाया गया है। वही डीसीआरबी प्रभारी राजकुमार यादव को पुलिस अधीक्षक वाचक के पद पर नई तैनाती दी गई है, जबकि वरिष्ठ उपनिरीक्षक सैदपुर वागीश विक्रम सिंह को थानाध्यक्ष सुहवल, थानाध्यक्ष सुहवल तारावती यादव को प्रभारी निरीक्षक भुड़कुड़ा एवं भुड़कुड़ा प्रभारी निरीक्षक राजू दिवाकर को विवेचना सेल भेजा गया है
Comments