लोगो को बनाती थी ठगी का शिकार!...तीन ठग महिलाओं को उप निरक्षक मंसा राम गुप्ता ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर नंदगज पुलिस को पहाड़पर के समीप तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।धरवा गांव निवासी संगीता कुशवाहा ने थाने में तहरीर दी थी कि तीन महिलाएं आई पुराने बर्तन खरीदने और सोने चानी के समान को दूगना करने के बहाने हमारा गहना लेकर फरार हो गई।इसी के निशानदेही पर उप निरक्षक मंसा राम गुप्ता अपने हमराही के साथ थाने में वांक्षित को शुक्रवार को पहाड़पुर के पास से पकड़ लिया । नाम पता पूछने पर तीनो मध्यप्रदेश के मैंहर थाना सतना की रेखा मलार पत्नी जनार्दन ,कामिनी मलार पत्नी कमलेश व राधना पत्नी सूरज बताया । तलाशी लेने पर उनके पास से सोने की चेन, एक अंगूठी ,कान फूल ,कन पास दो पायल एक रिंग सहित एक मीना बरामद किया ।पुलिस ने तीनों महिलाओं का चालान कर जेल भेज दिया ।
Kommentare