लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले ठग हुए गिरफ्तार!..आर्टिफिशियल ज्वेलरी संग मोटरसाइकिल हुई बरामद
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
मुहम्मदाबाद/गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के कुशल निर्देशन में जनपद में हो रहे अपराध को रोकने के लिए अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी के कुशल निर्देशन में उपनिरीक्षक कृष्ण प्रताप सिंह चौकी प्रभारी सा निंदा मैं हमराही एचसी दीपक मिश्र प्रभाकर मिश्र म०आ० सपना मौर्या के साथ थाना हाजा से रवाना होकर देखभाल क्षेत्र व वारंटी उन संदिग्ध की तलाश में मामूर था कि जरिए दूरभाष गोपाल राम पुत्र राम जी माली नि०वार्ड नं०4/5 गड़वा मोहल्ला कस्बा व थाना मुहम्मदाबाद गाज़ीपुर ने सूचना दिया कि एक महिला व तीन पुरुष जो कि 1 वर्ष पूर्व सोने का हार देखकर मुझे ₹300000 की ठगी किए थे वही चारों लोग आज पुनः मेरे किराने की दुकान पर 6:00 आर्टिफिशियल सुनहरे रंग की लड़ी लेकर आए हैं इस सूचना पर उ०नि ० मय हमराही के गोपाल राम के किराने की दुकान पर पहुंचा जहां पर एक महिला व तीन पुरुष बैठाए गए हैं मिले जिनसे बारी-बारी से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गई तो पहले ने अपना नाम बाबूलाल पुत्र स्व० हरी उम्र 55 वर्ष दूसरे ने अपना नाम संजय उर्फ बीरबल पुत्र राम जी गुजराती 26 वर्ष व तीसरे ने अपना नाम श्याम जी पुत्र मानसिंह उम्र 30 वर्ष एवं महिला ने अपना नाम कृष्ण पत्नी बाबूलाल उम्र 52 वर्ष निवासी खंजपुरवा बहरा सौदागर पश्चिम थाना को ० शहर हरदोई बताया गया जामा तलाशी में अभियुक्त गण उपरोक्त के पास शिक्षा आर्टिफिशियल सुनहरे रंग की लड़ी वह एक अधत चोरी का मोटरसाइकिल जिसका नंबर BR44B0340 पैशन प्रो बरामद हुआ तथा पकड़े गए अभियुक्त गण को उसके अपराध से अवगत कराते हुए बकायदा कारण गिरफ्तारी बताकर हिरासत पुलिस में लिया गया
Comments