top of page
Search
alpayuexpress

लोगों की सूचना पर मिली लावारिश स्कॉर्पियो!...पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए स्कॉर्पियो सवार चार संदिग्ध

लोगों की सूचना पर मिली लावारिश स्कॉर्पियो!...पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए स्कॉर्पियो सवार चार संदिग्धों को पकड़ा


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर कासिमाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के कासिमाबाद बाजार में ब्लॉक प्रमुख के राइस मिल के पास से शनिवार को लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो संदिग्ध कार सहित चार लोगों को पकड़ा। पूछताछ के बाद सभी को मऊ पुलिस को सौंप दिया गया। सूत्रों के अनुसार पकड़े चारों वाहन चोर बताए जा रहे हैं।कासिमाबाद मऊ मार्ग से ब्लॉक प्रमुख मनोज गुप्ता के राइस मिल को जाने वाले मार्ग पर शनिवार की भोर में चार बजे एक स्कॉर्पियो खड़ी दिखाई दी। जब देर शाम तक स्कॉर्पियो के केयरटेकर का कुछ पता नहीं चला तो लोगों ने रजिस्ट्रेशन नंबर से जानकारी ली तो पता चला कि गाड़ी पर लगा नंबर दूसरे कार का है। मामला संदिग्ध लगने पर लोगों ने रविवार को पुलिस को सूचना दी। मौके पहुंचकर पुलिस जांच कर रही थी कि उसी मार्ग पर एक और संदिग्ध कार में सवार चार लोग आते दिखे। पुलिस के रोकने पर चारों लोग भागने लगे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार सवार चारों संदिग्धों को पकड़कर थाने ले आई। पकड़े गए सभी लोग मऊ कोतवाली के रहने वाले थे। जिनके बारे में मऊ कोतवाली पुलिस को सूचित किया। मऊ पुलिस चारों को अपने साथ ले गई। कोतवाली प्रभारी कासिमाबाद धर्मेंद्र पांडे ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया।

2 views0 comments

Comentários


bottom of page