लेखपाल पर लगा भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप!... ग्रामीणों ने लेखपाल पर सख्त कार्रवाई करने के लिए दिया डीएम प्रार्थना पत्र
रजत श्रीवास्तव मंडल ब्यूरो चीफ
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर आपको बताते चले की ग्राम फतेहउल्लाहपुर राजादी,थाना नंदगंज, तहसील व जिला गाजीपुर के रहने वाले तमाम क्षेत्र वासियों ने क्षेत्रीय लेखपाल अनिल प्रजापति पर पैसे की लेनदेन का गंभीर आरोप लगाया।लोगों ने बताया कि फतेहउल्लाहपुर में अराजी नंबर 1265 व 1263 का संक्रमणीय भूमिधर है तथा मौके पर लोग काबिज हैं ।अराजी नंबर 1265 रकबा 0.021 हेक्टर का पक्की पैमाइश का आदेश जिला अधिकारी , गाजीपुर मुकदमा नंबर टी- 20231429100 1108 ओम प्रकाश व गांव सभा में अपर उप जिला अधिकारी द्वारा दिनांक 2/9/ 2023 को पत्थरगड़ी का आदेश दिया गया तथा उसके अनुपालन में संबंधित कांगो द्वारा आराजी नंबर 1265 के चारों कोनों पर पत्थरगड़ी की कार्यवाही कर दी गई। तथा आराजी नंबर 1265 से सटा आराजी नंबर 1268 जो राजस्व कागजात में बंजर दर्ज है। लेकिन गांव के कुछ लोग जैसे संजू , राजेश , मदन पुत्रगण रामचंद्र , रामचंद्र प्रवेश पुत्र संजय , संजू , रीता पुत्रीगण रामचंद्र व अन्य लोग जो बंजर की जमीन अवैध कब्जा किए हुए हैं तथा क्षेत्रीय लेखपाल अनिल प्रजापति द्वारा सभी विपक्षीय गाणों को यह राय दी गई की बंजर की जमीन पर कब्जा कर लो हम तुम लोगों की मदद करेंगे।
लेखपाल अनिल प्रजापति के द्वारा विपक्षियों को समझाते हुए वह बंजर पर कब्जे की रिकॉर्डिंग है। जो हम अधिकारीगण को सुनवाने के लिए तैयार है। जबकि उप जिला अधिकारी द्वारा आराजी नंबर 1268 पर दर्ज आदेश को निरस्त कर बंजर के खाते में दर्ज करने का आदेश दिया गया है। लेकिन लेखपाल हम प्रार्थी त्रिभुवन ,ओमप्रकाश आदि की जमीन व बंजर की जमीन पर कब्जा करने के लिए उकसाते हैं ।इसलिए हम लोग ने जिलाधिकारी को लेखपाल पर कार्रवाई करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया । लोगों ने यह भी बताया कि जो लोग लेखपाल के मांगने पर उनको रुपया देते हैं वह उनका कार्य करते हैं और जो लोग रुपए नहीं देते उनको सिर्फ परेशान करते हैं । मीडिया के सामने ओमप्रकाश , त्रिभुवन आदि ने बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल अनिल प्रजापति हम लोगों से 50- 50 हजार रुपए की मांग की जो हम लोग देने में असमर्थ है। जिसको लेकर क्षेत्रीय लेखपाल अनिल प्रजापति ने हम लोगों की जमीन के आगे दबंगों द्वारा गढ्ढा खुदवा दिया गया ।जिससे हम लोगों को आने जाने में तमाम कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। हम लोग चाहते हैं कि हमारे क्षेत्र से ऐसे घूसखोर लेखपाल के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए क्षेत्र से बेदखल किया जाए ताकि हम गरीब जनता को न्याय मिल सके।
Comments