लेखपाल पर लगा गंभीर आरोप!...मनमाने ढंग से लेखपाल ने बंजर भूमि में रखवाया झोपड़ी,एसडीएम से की गई शिका
- alpayuexpress
- Nov 4, 2023
- 1 min read
लेखपाल पर लगा गंभीर आरोप!...मनमाने ढंग से लेखपाल ने बंजर भूमि में रखवाया झोपड़ी,एसडीएम से की गई शिकायत

आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर भुडकुंडा थाना क्षेत्र के बेलहरा गांव में आराजी नंबर 468 बंजर की भूमि पर गांव के लेखपाल ने 2021 में खारिज हुए पट्टा धारक को झोपड़ी रखकर कब्जा कर दिया। इसके बाद ग्राम प्रधान शिव देवी सिंह ने लेखपाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पैसे के बल पर लेखपाल ने खारिज हुए पट्टा धारक को गांव के बंजर भूमि पर झोपड़ी रखवा दिया ।ऐसे लेखपालों पर कार्रवाई करने की मांग उपजिलाधिकारी कमलेश सिंह को आवेदन देकर गुहार लगाई। उन्होंने एसडीएम से भी मांग किया कि ऐसे लेखपाल पर कार्रवाई करते हुए गांव से स्थानांतरण कर दिया जाए। एसडीएम ने कहा कि जांच कराई जाएगी दोषी पर कार्यवाही होगी।
Comments