top of page
Search
alpayuexpress

लेखपाल को पीटा!...लेखपाल ने प्रधान प्रतिनिधि व उनके सहयोगियों पर कराया मारपीट का मुकदमा दर्ज

बहरियाबाद/सादात/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


लेखपाल को पीटा!...लेखपाल ने प्रधान प्रतिनिधि व उनके सहयोगियों पर कराया मारपीट का मुकदमा दर्ज


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से हैं जहां पर अंत्येष्टि स्थल की भूमि की पैमाइश करने पहुंचे लेखपाल के साथ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने अभद्रता करते हुए जहां उसके कागजात फाड़ डाले, वहीं अपने सहयोगियों के साथ मिलकर लेखपाल को पीट दिया

भुक्तभोगी लेखपाल की तहरीर पर पुलिस सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है यह मामला क्षेत्र पंचायत सादात अंतर्गत ग्राम पंचायत भरतपुर का बताया गया है। वहां अंत्येष्टि स्थल की भूमि की पैमाइश करने हेतु लेखपाल बलजीत सिंह गांव में पहुंचे थे। भुक्तभोगी लेखपाल बलजीत सिंह ने बहरियाबाद थाने में दी गयी तहरीर में कहा है कि वह बेंवदा के लेखपाल अनुभव सिंह के साथ शनिवार दोपहर में भरतपुर गांव गये थे। वहां अंत्येष्टि स्थल के सीमांकन करने के दौरान प्रधान प्रतिनिधि ने सड़क किनारे अंत्येष्टि स्थल के लिए जमीन का सीमांकन करने को कहा। इसे लेकर अपशब्द बकते हुए लेखपाल का कागजात छीनकर फाड़ते हुए उसकी पिटाई कर दी पीड़ित लेखपाल ने बहरियाबाद थाने में प्रधान प्रतिनिधि रविशंकर सिंह सोनू, अंकित सिंह व आकाश सिंह के खिलाफ नामजद तहरीर दी। देर रात पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर लिया और अब पुलिस अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई में लगी हुई है।


1 view0 comments

コメント


bottom of page