top of page
Search
  • alpayuexpress

लूट कांड!..यूनियन बैंक की शाखा के लॉकर से आभूषणों की चोरी मामले के चौथे अरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार क

लूट कांड!..यूनियन बैंक की शाखा के लॉकर से आभूषणों की चोरी मामले के चौथे अरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया


मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)


गाज़ीपुर। सैदपुर नगर स्थित यूनियन बैंक की शाखा के लॉकर रूम का छत काटकर, उसमें रखे ₹1 करोड़ मूल्य से ज्यादा के आभूषणों की चोरी मामले के चौथे अरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर को न्यायालय के समक्ष पेश किया। इसके बाद न्यायालय के निर्देश पर बैंक डकैती कांड के आरोपी को जेल भेज दिया गया। लेकिन इस बार भी पुलिस चोरी का एक भी माल बरामद नहीं कर पाई। अभी से लेकर पीड़ितों ने नाराजगी जाहिर किया। बैंक डकैती के चौथे आरोपी झारखंड प्रदेश के साहिबगंज जिला अंतर्गत राधा नगर थाना क्षेत्र स्थित पियारपुर गांव निवासी मुज्जम्मिल शेख 45 पुत्र मेहदी हुसेन की गिरफ्तारी न्यायालय के नॉन बेलेबल वारंट के क्रम में हुई। जिसके लिए सैदपुर कस्बा पुलिस चौकी इंचार्ज लाल बहादुर सिंह, हेड कांस्टेबल यशवंत सिंह, का0 बच्चे लाल और अजीत कुमार यादव की टीम 4 दिन पूर्व सैदपुर से झारखंड के लिए रवाना हुई। वहां स्थानीय पुलिस के सहयोग से सैदपुर पुलिस टीम ने बीते बुधवार के दिन आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया। यहां से स्थानीय न्यायालय द्वारा 48 घंटे का ट्रांजिट रिमांड लेकर, आरोपी को सैदपुर लाया गया।

1 view0 comments

Comments


bottom of page