top of page
Search
  • alpayuexpress

लुटेरी दुल्हन!...शादी करने के बाद गहने और रुपये लेकर भागने लगी दुल्हन

लुटेरी दुल्हन!...शादी करने के बाद गहने और रुपये लेकर भागने लगी दुल्हन


अमित उपाध्याय मंडल ब्यूरो चीफ

गोरखपुर। शादी के नाम पर युवती ने लखनऊ के रहने वाले युवक से 80 हजार रुपये ले लिए। मंगलवार को शादी करने के लिए युवक पिता के साथ गोरखपुर पहुंचा तो मंदिर में शादी रचाने के बाद दुल्हन गहने बटोर भाग निकली। लेकिन दूल्हे ने परिजनों की मदद से उसे पकड़ कर कैंट थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने जालसाजी कर रुपये हड़पने का मुकदमा दर्ज कर बुधवार की सुबह युवती को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

लखनऊ के मड़ियांव थानाक्षेत्र स्थित भरत नगर के शिवा वर्मा निजी कंपनी में काम करते हैं। गोरखपुर के युवक से जान.पहचान होने पर उसने शिवा वर्मा को अपने रिश्तेदार से मिलवाया। उसने शादी कराने का भरोसा देकर शिवा के वाट्सएप पर एक युवती की फोटो भेजी।

पूछने पर बताया कि गुलरिहा के खुटहन गांव की रहने वाली मीना निषाद बहुत ही गरीब है। उसके मां.बाप के पास शादी करने के लिए रुपये नहीं है। शादी में एक लाख रुपये खर्च होंगे। फोटो पसंद आने पर शिवा ने शादी के लिए हामी भर दी और युवती से मिलने गोरखपुर आया।

1 view0 comments

Comments


bottom of page