top of page
Search
alpayuexpress

लीलापुर-अमवां में बालू खाद्यान हुआ चालू!...बालू खाद्यान चालू होने से क्षेत्र वासियों में खुशी

लीलापुर-अमवां में बालू खाद्यान हुआ चालू!...बालू खाद्यान चालू होने से क्षेत्र वासियों में खुशी


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:-खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर करंडा क्षेत्र के लीलापुर - अमवां में सफेद बालू खाद्यान चालू होने से क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर है। लोगों का कहना है कि अगर सफेद बालू की आवश्यकता होती है तो दूर जाना पड़ता है लेकिन खाद्यान में बालू उचित कीमत पर अच्छी मिल जाती है।

आपको बताते चलें कि ठेकेदार के.एन यादव के द्वारा पंचवर्षीय बालू का नियमानुसार टेंडर लिया गया है। जिसमें एक वर्ष पूरा हो गया है। दूसरा वर्ष टेंडर के नियमानुसार बालू खनन हो रहा है। बालू खरीदने के लिए चंदौली, वाराणसी, आजमगढ़, यूपी बिहार के बार्डर से लोग बालू खरीदने आते हैं।

2 views0 comments

Comments


bottom of page