top of page
Search
alpayuexpress

लिखित शिकायत ब्लॉक से लेकर जिले स्तर तक लेकिन!... गांव में नहीं तैनात किए गए सफाई कर्मी, कैसे साफ सु

लिखित शिकायत ब्लॉक से लेकर जिले स्तर तक लेकिन!... गांव में नहीं तैनात किए गए सफाई कर्मी, कैसे साफ सुथरा रहेगा गांव


⭕सफाई कर्मियों की तैनाती के लिए ग्राम प्रधान व सचिव वर्षों से कर रहे मांग


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


जखनियां/गाजीपुर। ख़बर गाजीपुर जिले से है जहां पर स्थानीय ब्लाक अंतर्गत कल 90 ग्राम पंचायत में कई ऐसी ग्राम सभाएं हैं जहां वर्षों से किसी भी सफाई कर्मी की नियुक्ति हुई ही नहीं है । यदि कागजों में नियुक्ति हुई भी तो वह जिले पर जाकर अपना स्थानांतरण करा लेते हैं।

जखनियां ब्लाक के बेलहरा,बघाई राजापुर,बुढानपुर ऐसे गांव है जहां वर्षों से  कोई सफाई कर्मी नहीं है। जिससे गांव में साफ सफाई नहीं हो पाती है। जबकि इस समय साफ सफाई न होने से डेंगू जैसे गंभीर संक्रामक रोग फैल रहे हैं । बेलहरा के ग्राम प्रधान शिव देवी सिंह ने कहा कि गांव में जिलाधिकारी तक से गांव की जांच हो चुकी है । मेरे द्वारा सचिव एडीओ पंचायत और खंड विकास अधिकारी से गांव में सफाई कर्मी नियुक्त करने की कई बार मांग की जा चुकी है , लेकिन कभी किसी की नियुक्ति नहीं हुई इस बारे में सचिव नवीन श्रीवास्तव ने कहा कि मैंने कई बार लिखित शिकायत ब्लॉक से लेकर जिले स्तर तक की है, लेकिन नियुक्ति न होने से गांव में साफ सफाई का कार्य बाधित हो रहा है। मजबूरन ग्राम प्रधान को अपने पैसे से गांव की सफाई करनी पड़ती है। जबकि स्थानीय ब्लॉक में कुल 235 सफाई कर्मी नियुक्त है। फिर भी इन गांवों में सफाई कर्मियों का न रहना समझ से परे बना हुआ है । जबकि गांव में पंचायत भवन से लेकर विद्यालय सहित कई सार्वजनिक स्थान ऐसे हैं जहां साफ सफाई रखना जरूरी होता है। एडीओ पंचायत राजकमल गौरव से पूछने पर उन्होंने कहा कि कुछ ग्राम पंचायत में सफाई कर्मी न होने की शिकायत मिली है । जल्द ही उन गांव में सफाई कर्मियों की नियुक्ति कर दिये जाएंगे।

6 views0 comments

Comments


bottom of page