खानपुर/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
लाश छोड़कर व पिकअप लेकर भागे गाड़ी मालिक पर चालक की हत्या का मुकदमा दर्ज, पिता ने दर्ज कराया मुकदमा
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
ख़ानपुर। थानाक्षेत्र के सादीभादी मोड़ स्थित हाईवे पर पुलिया के नीचे मिली पिकअप चालक रमेश सोनकर लाश के मामले में गाड़ी मालिक पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। मालिक के खिलाफ मुकदमा मृतक के पिता प्यारेलाल ने दर्ज कराया है। दो दिनों पूर्व कैथी के श्रीकंठपुर निवासी रमेश सोनकर की खून से लथपथ लाश पुलिया के किनारे करीब 15 फीट खाई में मिली थी। जांच में पता चला कि मृतक चौबेपुर के मठिया निवासी भृगुनाथ यादव की पिकअप गाड़ी को चलाता था। पता चला कि मृतक अपने मालिक भृगुनाथ के साथ गाड़ी पर अंडा लादकर सैदपुर आया था। यहां रात में दोनों ने शराब पी। इसके बाद वो रात में ही गाड़ी लेकर चला गया। इस बीच शनिवार की सुबह भृगुनाथ ने रमेश की लाश को देखा और शव को वहीं पर छोड़कर बिना किसी को बताए अपनी गाड़ी लेकर फरार हो गया। जिसके बाद मृतक के पिता प्यारेलाल ने भृगुनाथ के खिलाफ हत्या व एससीएसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया। थानाध्यक्ष संजय मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार गिरने के चलते सिर के अगले हिस्से में लगी गंभीर चोट मौत का कारण है। कहा कि पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच सीओ हितेंद्र कृष्ण कर रहे हैं।
Comments