लार्ड्स डिस्टिलरी लिमिटेड ने!...जनहित के समाजिक कार्य के लिए डीएम को सौंपा एम्बुलेंस
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर लार्ड्स डिस्टिलरी लिमिटेड नन्दगंज द्वारा शुक्रवार को जनहित में उपयोग करने के लिए जिलाधिकारी आर्यका अखौरी को एक एम्बुलेंस प्रदान की गयी है। इस मौके पर लार्डस डिस्टिलरी लिमिटेड, नन्दगंज के महाप्रबंधक- कारखाना मनोज कुमार पाठक व वरिष्ठ प्रबंधक एच0आर आनन्द कुमार राय उपस्थित थे। प्रबंधक द्वारा बताया गया कि हमारे जनहित में अनेको समाज के हीत में रहकर समाज का कार्य किया गया है। जिसमें शिक्षा से लेकर पर्यावरण एवं आदि से जुड़े हुए किसी प्रकार का कार्य हो लगातार किये जा रहे है। एम्बुलेंस को उपलब्ध कराने का मूल उद्देश्य यह है कि इसका उपयोग जनहित के लिए किया जायेगा।
Comments