लापरवाही बरतने पर हुए निलंबित, संभाल रहे थे इनकी कुर्सी
अमित उपाध्याय मंडल ब्यूरो चीफ
चंदौली। शहाबगंज विकास खंड के ठेकहा गांव में तैनात सफाई कर्मी राकेश कुमार को कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के एवज में शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया है। सफाई कर्मचारी गांव में ड्यूटी करने न जाकर एडीओ समाज कल्याण का कार्यभार संभाल रहा था। जिसपर स्थानीय समाचार पत्रों ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया। प्रकाशित खबर को डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे ने संज्ञान में लेते हुए सफाई कर्मचारी राकेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
बतादें कि ठेकहा गांव में तैनात राकेश कुमार सफाई कर्मचारी शहाबगंज ब्लॉक के एडीओ समाज कल्याण ऑफिस में कार्यभार संभाल रहा था। वहीं ठेकहा गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ था। गांव में सफाई कर्मचारी एक दिन भी सफाई के नाम पर नहीं जाता था। जिसे लेकर स्थानीय समाचार पत्रों ने प्रमुखता से खबर को प्रकाशित किया। जिसपर खबर प्रकाशित होते ही जिला पंचायत राज अधिकारी ने मामले को संज्ञान में लिया। मामला संज्ञान में होते ही तत्काल प्रभाव से राकेश कुमार सफाई कर्मचारी को डीपीआरओ ने निलंबित कर दिया। गांव में बराबर अनुपस्थित रहने, साफ सफाई कार्य नियमित किए जाने, अपने कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने के मामले में यह कार्रवाई की गई है। सफाई कर्मचारी को निलंबन अवधि के अंदर सकलडीहा विकासखंड से संबद्ध कर दिया गया है।
साभार
Comments