top of page
Search

लापता सोनम रघुवंशी की गिरफ्तारी में!..डॉयल 112 और थाना नंदगंज थानाध्यक्ष बृजेश गुप्ता कि महत्वपूर्ण भूमिका

  • alpayuexpress
  • Jun 9
  • 3 min read

सोनम रघुवंशी की गिरफ्तारी को लेकर ADG का बयान


लापता सोनम रघुवंशी की गिरफ्तारी में!..डॉयल 112 और थाना नंदगंज थानाध्यक्ष बृजेश गुप्ता कि महत्वपूर्ण भूमिका

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


⭕एडीजी अमिताभ यश ने कहा कि सोनम से हमने कोई पूछताछ नहीं की है. शिलॉन्‍ग पुलिस आ रही है, उन्‍हें सोनम को हैंडओवर किया जाएगा. सोनम की शुरुआती मेडिकल जांच की गई है. उसे वन स्‍टॉप सेंटर में रखा गया है.


जून सोमवार 9-6-2025

ग़ाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सोनम रघुवंशी की गिरफ्तारी के बाद पूरे गाजीपुर जिले में गिरफ्तारी को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं शुरू है, लेकिन लापता सोनम रघुवंशी की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण कड़ी डॉयल-112 नम्बर और थाना नंदगंज के थानाध्यक्ष बृजेश गुप्ता की है, जिन्होंने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर लापता सोनम रघुवंशी को अपने गिरफ्त में लिया और उच्च अधिकारियों को गिरफ्तारी की जानकारी दी। लापता सोनम रघुवंशी की गिरफ्तारी को लेकर चाहे कोई कुछ भी कहे लेकिन डॉयल 112 और थाना नंदगंज थानाध्यक्ष बृजेश गुप्ता कि इस गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका है। गिरफ्तारी के बाद एडीजी अमिताभ यश ने अपने बयान में कहा कि,सोनम से हमने कोई पूछताछ नहीं की है. शिलॉन्‍ग पुलिस आ रही है, उन्‍हें सोनम को हैंडओवर किया जाएगा. सोनम की शुरुआती मेडिकल जांच की गई है. उसे वन स्‍टॉप सेंटर में रखा गया है.मेघालय में हनीमून मनाने गए राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी के लापता होने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोनम रघुवंशी को गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना अंतर्गत "काशी चाय जाएगा ढाबा" से गिरफ्तार कर लिया है.उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद इंदौर पुलिस को सूचित किया. जानकारी के अनुसार सोनम ने अपने घर से संपर्क किया था. घरवालों ने इंदौर पुलिस को सूचित किया. इंदौर पुलिस ने यूपी पुलिस को सूचित किया था. इसके बाद सोनम को हिरासत में लिया गया. एडीजी अमिताभ यश ने कहा कि सोनम से हमने कोई पूछताछ नहीं की है. शिलॉन्‍ग पुलिस आ रही है, उन्‍हें सोनम को हैंडओवर किया जाएगा. सोनम की शुरुआती मेडिकल जांच की गई है. उसे वन स्‍टॉप सेंटर में रखा गया है.

सोनम रघुवंशी की मां ने कहा, ‘हमें खुशी है बेटी मिल गई, लेकिन...सोनम की मां संगीता की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि हमारी बेटी मिल गई है. सोमवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, "बेटी मिल गई है, राहत जरूर मिल गई है. लेकिन, दर्द अभी भी बना हुआ है. लड़का चला गया. अब हम जानना चाहते हैं कि राजा की हत्या के पीछे कौन था? बेटी मिल गई है, लेकिन दर्द अभी भी बना हुआ है. बेटी पर हत्या के आरोप पर संगीता ने कहा कि क्या गलत है और क्या सही है. इस पूरे मामले की जांच होने के बाद ही पता चलेगा कि हत्यारा कौन है? अब पूरे मामले की जांच होगी, हमें सब कुछ का सामना करना होगा. दुख तो बहुत है, लेकिन क्या कर सकते हैं.

मेघालय के सीएम ने दी सबसे पहले जानकारी:- बताते चलें कि शिलॉन्ग से कथित तौर पर लापता हुई इंदौर की सोनम रघुवंशी ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. मेघालय के सीएम कोनरॉड संगमा ने एक्स पोस्ट पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एक महिला ने आत्मसमर्पण कर दिया है. उसके साथ तीन हमलावर भी पकड़े गए हैं, जबकि एक की तलाश जारी है.  संगमा ने एक्स पर मेघालय पुलिस की सराहना करते हुए लिखा- राजा हत्याकांड में मेघालय पुलिस को सात दिनों के भीतर एक बड़ी सफलता मिली है...मध्य प्रदेश के रहने वाले तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है, महिला (सोनम) ने आत्मसमर्पण कर दिया है और एक अन्य हमलावर को पकड़ने के लिए अभियान अभी भी जारी है।

 
 
 

Comentarios


Subscribe Form

  • YouTube
  • linkedin
  • twitter
  • facebook

©2020 by Alpayu Express. Proudly created with Wix.com

<script data-ad-client="ca-pub-7043038300255779" async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>

google.com, pub-7043038300255779, DIRECT, f08c47fec0942fa0

bottom of page