top of page
Search
alpayuexpress

लाखों का माल लेकर फरार हुए चोर!...गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में हो रही लगातार चोरियां

लाखों का माल लेकर फरार हुए चोर!...गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में हो रही लगातार चोरियां


राजकुमार बेनबंसी पत्रकार


जौनपुर:- गौराबादशाहपुर थानांतर्गत क्षेत्र के दुगौली हनुआडीह गांव में बीती रात चोर एक यादव घर से लाखों रुपये का सामान उठा ले गये। दूसरे दिन सुबह परिवार वालों को जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल किया और शीघ्र हिरासत में लेने की बात कही। जानकारी के अनुसार गांव निवासी राजकुमार यादव के घर चोर छत पर सीढ़ी के दरवाजे को तोड़कर घर में घुस गये। कमरे का ताला तोड़ कमरे के आलमारी व बक्से में रखा सोने का झुमका, तीन चेन,मंगलसूत्र और चांदी का तीन करधनी,तीन पैजनी, तेरह पायल और ग्यारह हजार रुपये नकद उठा ले गये। परिवार वाले आगे के कमरे में सो रहे थे। सुबह उठने के बाद चोरी का पता चला। इससे पहले भी हनुआडीह, रसूलपुर, रामपुर में कई चोरियां हुई। लेकिन पुलिस आज तक एक भी चोरी का पर्दाफाश नहीं कर सकी।

12 views0 comments

留言


bottom of page