top of page
Search
  • alpayuexpress

लाखों का भुगतान होने के बाद भी सुविधाएं रही सिर्फ कागजों पर!...जिला पंचायत की परत दर परत खुल रही भ्र

लाखों का भुगतान होने के बाद भी सुविधाएं रही सिर्फ कागजों पर!...जिला पंचायत की परत दर परत खुल रही भ्रष्टाचार की पोल।


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


ग़ाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर 21 लाख का हुवा भुगतान नहीं बन सका सामुदायिक शौचालय व यात्रियों को ठहरने के लिए यात्री प्रतिक्रियालय

शुरू हो गई जिला पंचायत से वसूली

लोग हुए लाम बन्द लगे जिंदाबाद मुर्दाबाद के नारे गाजीपुर जिला पंचायत के जेई सुशील सिंह व ठेकेदार ने गाजीपुर के जमुनिया बस स्टैंड को भी नहीं बक्सा वहां 21 लाख की लागत से बनना था सामुदायिक शौचालय वह यात्रियों के ठहरने के लिए यात्री प्रतिक्रियालय बिभाग से हो गया भुगतान और अभी भी नहीं हो पाया तैयार ग़ाज़ीपुर के जमुनिया बस स्टैंड पर शौचालय में घटिया सामग्री का भी प्रयोग हुवा और अभी तक नही हो पाया तैयार लगातार और जबरन जिला पंचायत विभाग के कर्मचारियों द्वारा स्टैंड की वसूला की जा रही है बस, मिनी बस, टेंपो, ऑटो, जीप से टैक्स वसूल जा रहा है जब इस विषय पर जिला पंचायत के बाबू से बात हुवी तो उन्होंने बताया कि हम लोगों ने भी कई बार शिकायत की है मगर विभाग संज्ञान नहीं ले रहा है जाने क्यों मौन है उसके चलते बस स्टैंड पर जो मोटर मालिक व ड्राइवर है वह लामबंद होकर जिंदाबाद मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की योजनाओं का जिला पंचायत के कर्मचारी धज्जियां उड़ा रहे हैं जैसे हमारे बसों से जो यात्री आते हैं महिलाएं माताएं बहने सोच के लिए दरबदर भटकते हैं और जिला पंचायत के द्वारा जो शौचालय बनाया गया है अभी तक तैयार नहीं हुआ है और इसके पैसे का भुगतान हो चुका है

जिला पंचायत बाबू

3 views0 comments

Comments


bottom of page