लहुरी काशी सैदपुर नगर में निकला बड़े हर्ष उल्लास के साथ शिव बारात
मोहम्मद इसरार पत्रकार (उपसंपादक)
सैदपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर शिव बारात सैदपुर नगर बूढ़े नाथ मंदिर से पूरे नगर में भ्रमण करते हुए पक्का घाट पहुंची लहुरी काशी में शिव भक्ति में लिंन दिखे हर साल की भांति इस साल भी तेरस पर बड़ी ही धूमधाम से शिव बारात निकला शिव बारात में घोड़ा सपेरा मदारी भूत पीचास दिव्यांगों की टोली महाकाल की विशेष झांकी देखने को मिली कमेटी के अध्यक्ष इंद्रसेन सिंह अविनाश बर्नवाल राजेश तिरुपति अशोक तांबेकर चुन्नू पाठक विकास बरनवाल सोनू जायसवाल सुमन कमलापुरी इत्यादि लोग बारात में शामिल रहे
Comments