top of page
Search
alpayuexpress

लग गया निशाना,चल गई गोली,हो गया एनकाउंटर!... कातिल हसीना का पच्चीस हजार का इनामियां दीवाना हुआ पुलिस

लग गया निशाना,चल गई गोली,हो गया एनकाउंटर!... कातिल हसीना का पच्चीस हजार का इनामियां दीवाना हुआ पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर प्रेमिका के सहयोग से उसके पति की गोली मारकर हत्या करने वाले वांछित मुख्य अभियुक्त व पच्चीस हजार रुपए के इनामियां अभियुक्त को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया।

स्वाट टीम व थाना खानपुर पुलिस की संयुक्त टीम को यह सफलता खानपुर थाना क्षेत्र के चिरौना कला के पास मिली। बताया गया कि अपराध व अपराधियों के विरूध्द चलाए जा रहे अभियान के तहत सिधौना पुलिस चौकी टीम द्वारा संदिग्ध ब्यक्तियों व अपराधियें की रात्रि चेकिंग बिहारीगंज क्रासिंग के पास की जा रही थी।

उसी समय एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार बैरिकेटिंग को लड़ाते हुए उचौरी के रास्ते भागने लगा। चेकिंग में लगी टीम ने इसकी सूचना प्रेषित करते हुए उसका पीछा करने लगी। प्राप्त सूचना पर थानाध्यक्ष खानपुर मय टीम व स्वाट प्रभारी मय टीम द्वारा उचौरी से बिहारीगंज रोड पर चेकिंग की जाने लगी। तभी ग्राम चिरौना कला के पास उक्त संदिग्ध ने अपने आप को पुलिस से दोनो तरफ घिरा देख पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगा। पुलिस की आत्मरक्षार्थ जबाबी कार्यवाही में उसको गोली लगी,जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक पिस्टल .32 बोर व तीन खोखा कारतूस .32 बोर व एक जिन्दा कारतूस तथा एक बिना नंम्बर की मोटर साईकल बरामद की।

घायल बदमाश बीरु यादव पुत्र रामनगीना उर्फ सुब्बा यादव निवासी ग्राम खुटवा थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर रहा। उसे उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।

बताया गया कि खानपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सिधौना के पास गत उन्तीस सितम्बर की शाम करीब साढ़े चार बजे गोली मारकर स्वतंत्र भारती पुत्र संजय भारती निवासी ग्राम सिधौना थाना खानपुर जनपद गाजीपुर की हत्या की गयी थी। स्वतंत्र भारती की हत्या का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी अभियुक्ता कंचन गिरी पत्नी स्व. स्वतंत्र भारती निवासी ग्राम सिधौना थाना खानपुर जनपद गाजीपुर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उस हत्याकांड का वांछित अभियुक्त वीरू यादव पुत्र रामनगीना यादव निवासी खुटवा थाना शादियाबाद गाजीपुर फरार था जिस पर पच्चीस हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था, तभी से यह फरार चल रहा था।

22 views0 comments

Comments


bottom of page