लंबे समय से वांछितों!..शातिर बदमाश के घर धारा 82 की कार्रवाई करने आजमगढ़ जिले में पहुंची बहरियाबाद पुलिस
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
बहरियाबाद। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को आजमगढ़ के तरवां थानाक्षेत्र के फरार चल रहे एक शातिर बदमाश के घर पर धारा 82 की कार्रवाई करते हुए उसके घर पर नोटिस चस्पा की और गांव में मुनादी कराकर पूरे गांव को सूचना दी। न्यायालय के आदेश पर बहरियाबाद पुलिस तरवां के बनगांव निवासी कृष्णगोपाल सिंह टिंकू पुत्र अशोक सिंह व अजय सिंह पुत्र लालजी सिंह के घर पहुंची। दोनों लंबे समय से फरार चल रहे हैं और मुकदमे में वांछित हैं। जिसके बाद पुलिस ने उनके घर नोटिस चस्पा कर मुनादी कराई।
Comments