top of page
Search
alpayuexpress

लंबे समय से क्षतिग्रस्त सड़क का!...आयुष राज्यमंत्री डॉ दयाशंकर मिश्रा के हाथों हुआ शिला पूजन

लंबे समय से क्षतिग्रस्त सड़क का!...आयुष राज्यमंत्री डॉ दयाशंकर मिश्रा के हाथों हुआ शिला पूजन


मोहम्मद इसरार पत्रकार (उप संपादक)


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर सिद्धनाथ भगवान की महती कृपा से सिधौना बिहारीगंज सड़क के कायाकल्प का शुभ शुरुआत हो गई। माननीय आयुष राज्यमंत्री डॉ दयाशंकर मिश्रा के हाथों शिला पूजन एवं नारियल फोड़ कर विधिवत शुभारंभ किया गया। सिधौना बाजार में आयोजित इस कार्यक्रम में दयाशंकर मिश्रा ने गाजीपुर जिले के महत्ता को बखाना। लंबे समय से क्षतिग्रस्त इस सड़क के लिए कई स्तरों पर धरना प्रदर्शन विरोध एवं मांग की गई थी। अंततः सात करोड़ छह लाख अस्सी हजार रुपये की लागत से इस सड़क के चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण का कार्य शुरू हो गया है।

माननीय मंत्रीजी ने स्थानीय बाजारवासियों को इस सड़क के बनने पर बधाई दिया। कर्मकांडी विद्वान ब्राह्मण रामधनी त्रिपाठी ने विधिवत पूजन कराया। कार्यदायी संस्था के प्रभारी आशुतोष सिंह ने सरकार की मंसा के अनुरूप इस सड़क को बेहतरीन बनाने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामतेज पांडेय ने किया और अपने संबोधन से क्रांति की लौ जलाने वाले अनिमेष मिश्रा ने मंच संचालन किया। प्रेमशंकर मिश्रा, कृष्णानंद सिंह, करुणाशंकर मिश्रा, राजीव सिंह, प्रो शोभनाथ यादव, चंद्रपति यादव, शिवाजी मिश्रा, पंकज मिश्रा, संतोष चौहान रहे।

4 views0 comments

Comments


bottom of page