लंका मैदान में जनपद स्तरीय!...विश्वकर्मा पूजन उत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर शुक्रवार को लंका मैदान में जनपद स्तरीय विश्वकर्मा पूजन उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विश्वकर्मा भगवान की झांकी निकाली गई जो लंका मैदान से निकलकर सकलेनाबाद, विशेश्वरगंज, मिश्रा बाजार, महुआ बाग और कचहरी होते हुए पुनःलंका मैदान में पहुंचा। इसके बाद विश्वकर्मा भगवान की विधिवत पूजा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए सभी अतिथियों का माल्यार्पण किया गया तथा श्री विश्वकर्मा की प्रतिमा देकर सभी अतिथि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष राम अवतार विश्वकर्मा और सदर विधायक जय किशन साहू ने अपने संबोधन में कहा कि हम विश्वकर्मा समाज के साथ हैं। कहा कि विश्वकर्मा समाज का योगदान और बलिदान समाज में बहुत महत्वपूर्ण है। इस दौरान विधायक डॉ वीरेंद्र यादव के प्रतिनिधि रामबरत, विधायक ओम प्रकाश सिंह के प्रतिनिधि मन्नू सिंह, मदन मोहन विश्वकर्मा, जिला अध्यक्ष सपा गोपाल यादव, सुदर्शन यादव, विभा पाल, रीता विश्वकर्मा, पंचदेव विश्वकर्मा, चंदन विश्वकर्मा, रामनारायण विश्वकर्मा, हरिंदर विश्वकर्मा, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा, विनोद शर्मा, दिना विश्वकर्मा, ओमप्रकाश विश्वकर्मा, सिद्धनाथ विश्वकर्मा, प्रवीण विश्वकर्मा, राजेश विश्वकर्मा सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।
Комментарии